¡Sorpréndeme!

Himani Narwal की रोहतक में हत्या, सूटकेस में मिला Congress Leader का शव | वनइंडिया हिंदी

2025-03-01 154 Dailymotion

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला इलाके में एक सूटकेस में मिले युवती के शव की पहचान कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है ।
हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक जानी-मानी युवा नेता थीं और कई बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती थीं. वे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं और पार्टी के कई अन्य आयोजनों में भी नजर आती थीं. सूत्रों के मुताबिक, हिमानी नरवाल कांग्रेस के प्रचार अभियानों में भी सक्रिय थीं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वे मुंबई में प्रचार के लिए भी गई थीं ।


#himaninarwal #himaninarwaldeath #rohtaknews #breakingnews #congressleader #nayabsinghsaini #rahulgandhi #himaninarwalnews

~HT.178~PR.340~GR.124~ED.107~